अन्नपूर्णा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय
संयोजकों के साथ शनिवार को बैठक की़
जयनगर. परसाबाद मंडल भाजपा की बैठक दुर्गा मंडप प्रांगण परसाबाद में हुई़ अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने की़ बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य सह विधानसभा सह संयोजक केदारनाथ यादव व जिला मंत्री सुधीर सिंह मौजूद थे़ इस दौरान दो मई को भाजपा की अन्नपूर्णा देवी के नामांकन कार्यक्रम व तीन मई को पिपचो बाजार में होने वाले चुनाव कार्यालय के उदघाटन पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया. इसके लिये अधिक से अधिक संख्या में गिरिडीह चलने की बात कही गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, महामंत्री महेश रजक, मनोज चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रामलखन यादव, महावीर यादव, संजय मेहता, विजय कुमार पंडित, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे़ —- अन्नपूर्णा देवी को विजयी बनाने का संकल्प कोडरमा. जिले के डोमचांच ग्रामीण मंडल अंतर्गत ढोढाकोला, पारहो, जानपुर पंचायत में भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने बूथ अध्यक्ष, संयोजक व सह संयोजकों के साथ शनिवार को बैठक की़ बैठक में कोडरमा सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया़ जिलाध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि आप अपने बूथों में पन्ना प्रमुख बनायें. पन्ना में 60 वोटर होते हैं, जिसमें 10-12 घरों की संख्या होती है. आपको उनसे ही संपर्क कर मोदी द्वारा जनता के हित में किये गये कार्यों को बताना है. पीएम मोदी का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है़ मौके पर राजेश सिंह, प्रभाकर लाल रावत, संजय मेहता, राजकुमार मुर्मू, महेश वर्मा, परिजात सिंह, निमेश सिंह, रंजन राय, आदित्य वर्णवाल, सीतो सिंह, सुजीत राणा, सूरज मेहता, भोला तुरी, धीरज कुमार, सार्जन सिंह, बबलू मुर्मू, बुंदो सिंह, राकेश सिंह, टुकलाल यादव, द्वारिका यादव, त्रिवेणी यादव, संजय साव, किशोर यादव, राजू यादव, पंकज साव, सुरेश यादव, कैलाश यादव, सुजीत यादव, सुधीर साव, शिवशंकर ठाकुर, रतन कुमार, रिंकू कुमार, कृष्णा कुमार, निरंजन आनन्द, कृष्णा पंडित, रामदेव राणा, मथुरा पंडित, हिमेश राणा, चंद्रिका सिंह, विकास कुमार, आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है