समन्वय बना काम करें स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग
समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये.
कोडरमा. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने चिकित्सकों की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, लिगांनुपात, टीबी, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, एनीमिया मुक्त भारत सहित अन्य को लेकर जानकारी ली़ बैठक में उन्होंने सिविल सर्जन और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को बेहतर तरीके से संचालन करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का बेहतर संचालन कर महिला प्रसव व बच्चों के टीकाकरण संबंधित कार्य ठीक से करें. डीसी ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी ली और लिंगानुपात की जागरूकता को लेकर आवश्यक कार्य करने को कहा़ उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के तहत लिंगानुपात के प्रति लोगों को जागरूक करें, इसके लिए सिविल सर्जन और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया़ डीसी ने टीकाकरण की समीक्षा करते हर वर्ग के बच्चों को पड़ने वाले टीकाकरण करने को कहा़ वहीं एनीमिया मुक्त भारत को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में टीबी की जांच कराने की बात कही. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, डब्ल्यूएचओ से डॉ दीपक, डॉ मनोज कुमार, डॉ रंजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है