18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर विक्षिप्त युवक की मौत

पहचान 22 वर्षीय सुनील साव के रूप में की

जयनगर. धनबाद-गया रेलखंड पर सरमाटांड़ व यदुडीह हॉल्ट के बीच पोल संख्या 372 /22 के पास बुधवार को 11.55 बजे गाड़ी संख्या 22858 से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के नंदोडीह निवासी 22 वर्षीय सुनील साव (पिता स्व पाचू साव) के रूप में की गयी. ट्रैक पर शव पड़े रहने के कारण कुछ देर तक रेल यातायात भी बाधित रहा़ मामले की सूचना मिलने पर सरमाटांड़ में तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी राधा मोहन शर्मा, पोर्टर लखन रजक घटना स्थल पर पह़ुचे और शव को ट्रैक पर से हटाया़ इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था़ इस जानकारी के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया़ गुरुवार को मृतक के भाई शंकर साव व विकास साव शव का अंतिम संस्कार करने स्थानीय मुक्तिधाम पहुंचे़ इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी कि भाईयों द्वारा अपने भाई की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है़ सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ इस संबंध में थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ट्रेन से कट कर मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है़ बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त जयनगर . पुलिस ने अवैध रूप से बालू का उठाव कर परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है़ थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि एक ट्रैक्टर पेठियाबागी पुल के पास से तथा दो ट्रैक्टर लतवेधवा से जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर थाना परिसर में रखा गया है, जबकि अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें