17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा 36 घंटे के संगीतमय भजन में भाव-विभोर हुए भक्त

रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति द्वारा आयोजित सवा 36 घंटे के संगीतमय भजन का रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारा के साथ समापन हुआ.

झुमरीतिलैया. रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति द्वारा आयोजित सवा 36 घंटे के संगीतमय भजन का रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारा के साथ समापन हुआ. श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की तस्वीरों के समक्ष गजरा अर्पित किया़ गायक राजा चौरसिया के मां तेरे चरणों में अपना जीवन बिता दूं… भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया़ इसके अलावा गायक बिनोद चौरसिया, नितिन मिश्रा, अनूप वर्णबाल, आराधना सिंह, पूनम सेठ, पुष्पा सिंह और आराध्या सिन्हा ने जगदंबे जय जय मां…मन लेकर आये मां की शरण में… और गजब के महिमा है…आदि भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया़ रविवार सुबह 11 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया गया़ इसके बाद माता दुर्गा, मां काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान की आरती हुई़ आरती के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन हुआ. सामंतो काली मंदिर की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया. कार्यक्रम का समापन भंडारा से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया़ अनुष्ठान को सफल बनाने में जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडेय, पूनम बर्णवाल, सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल, सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवाल, आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर, सिम्मी वर्णवाल, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी, अरविंद कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें