16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव गौरा के लाडले गणेश जी मेरे अंगना पधारों … पर झूमे श्रद्धालु

देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया़

झुमरीतिलैया. नगर के धार्मिक संगठन ओम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में गांधी स्कूल रोड स्थित नितिन मिश्रा के निवास स्थान पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया़ मौके पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया़ पूजा-अर्चना विजय पांडेय ने करायी. वहीं यजमान के रूप में नितिन मिश्रा, प्रीति रानी मिश्रा शामिल हुए़ कार्यक्रम की शुरुआत आरती कर की गयी. इसके बाद सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने शिव गौरा के लाडले गणेश जी मेरे अंगना पधारों श्री गणेश जी…विजय पांडेय ने वर दे वर दे वीणा वादनी…राजेश मिश्रा ने सबकी बिगड़ी तू बनाये मेरी कौन बनाये बजरंगबली कब लगी लोगे खबरिया….सोनाली वर्णवाल ने शिव नाम से जगत में उजला हर भक्तों के मन है शिवाला…राम कृपाल कंठ ने बजरंग बली हनुमान हनुमान तेरा जग में डंका बाज गया….सुशील सिन्हा ने काहे गइला कान्हा हो बृजवा के छोड़ के….राकेश राजपूत ने रामा रामा रटते रटते बीती गई उमरिया…नितिन मिश्रा ने जगदंबा घर में दीयरा बार अइली हे … आशुतोष भदानी ने मैया तेरी आरती में गांव… ज्योतिष वर्णवाल, मनोज माथुर ने ले ले आईहा ये भैया मैहर से चुनरी… सुधांशु पांडेय ने अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे…जैसे भजन प्रस्तुत किये. मौके पर मंडल के ज्योतिष प्रसाद वर्णवाल, प्रदीप बनर्जी, मनोज सिंह, नितिन मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, प्रशांत कुमार, आयुष्मान मिश्रा, सुधांशु पांडेय, गौतम पांडेय, सौरभ कुमार, दीपक मिश्रा, आलोक कुमार सिन्हा, अनिमेष कृष्णा, प्रीति रानी मिश्रा, दिनेश कुमार, बिभा सिंह, जूही कुमारी, पूजा कुमारी, अन्नपूर्णा देवी आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें