17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवर यात्रा में श्रद्धालुअों का रहेगा ध्यान : डीसी

सावन माह के चौथे सोमवारी 12 अगस्त को झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक आयोजित कांवर पदयात्रा की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण कर सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया़

कांवर पदयात्रा को लेकर उपायुक्त ने ध्वजाधारी धाम व झरनाकुंड का किया निरीक्षण 10कोडपी21 झरनाकुंड धाम का निरीक्षण करती उपायुक्त व अन्य़ 10कोडपी22 ध्वजाधारी धाम का निरीक्षण करती उपायुक्त़ 10कोडपी23 झंडा चौक पर बनाया गया भव्य तोरण द्वाऱ प्रतिनिधि,कोडरमा बाजार सावन माह के चौथे सोमवारी 12 अगस्त को झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक आयोजित कांवर पदयात्रा की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड का निरीक्षण कर सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया़ इस दौरान झुमरी तिलैया और कोडरमा नगर पंचायत के नगर प्रशासक को दोनों जगहों पर समुचित साफ सफाई करवा कर जगह-जगह पर डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, झरनाकुंड से आने वाले कच्चे मार्ग पर मोरम बिछाने आदि का निर्देश दिया़ उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कांवर पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, श्रद्धालुओं को झरनाकुंड से जल उठाने से लेकर ध्वजाधारी धाम पहुंचने तक कोई परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान रखें उपायुक्त ने कहा कि पदयात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इस पर विशेष ध्यान रखा गया है़ असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी़ वहीं झंडा चौक झुमरी तिलैया में भव्य तोरण द्वार बनाये गये है़ मौके पर डीसी के अलावा एसडीओ रिया सिंह ,डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे़ झरनाकुंड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक पुलिस के साथ दण्डाधिकारियों को किया गया तैनात सावन के चौथे सोमवारी को झुमरी तिलैया के झरनाकुण्ड से लेकर कोडरमा स्थित ध्वजाधारी धाम तक आयोजित कांवर पदयात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर झरनाकुण्ड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक जगह- जगह पर पुलिस के जवानों के साथ दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है़ पुलिस पदाधिकारियों और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 12 अगस्त की रात्रि 2 बजे से कार्यक्रम सम्पन्न होने तक की गयी है़ डीसी एसपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 12 अगस्त को श्रद्धालुओं द्वारा झरनाकुण्ड धाम से ध्वजाधारी धाम तक पूर्वाह्न 4 बजे से लगभग 15 किलोमीटर पदयात्रा कर ध्वजाधारी धाम में जलाभिषेक करेंगे, जिसमे अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, ऐसे में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी अपने अपने कर्तव्य स्थलों पर निर्धारित समय पर योगदान देना सुनिश्चित करें और कार्यक्रम सम्पन्न होने तक अपने स्थल पर अडिग रह कर विधि व्यवस्था संधारण करें वहीं कोडरमा थाना प्रभारी को यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने, तिलैया और कोडरमा तरफ से आने जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार 10- 10 मिनट के अंतराल पर वन वे यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है़ तिलैया/कोडरमा थाना प्रभारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सघन गश्ती करने, विधि व्यवस्था बनाये रखने आदि का निर्देश दिया़ इसके अलावे ध्वजाधारी पहाड़ के प्रत्येक 200 सीढ़ी पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों के साथ एक एक एएनएम और एक चिकित्सा कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया़ साथ ही ध्वजाधारी धाम में बनाये गए अस्थायी नियंत्रण कक्ष में दो एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, चिकित्सा कैम्प लगाने आदि का निर्देश दिया गया़ झुमरी तिलैया और कोडरमा नगर पंचायत के नगर प्रशासक को दोनों जगहों पर लाइट की उचित व्यवस्था करने, ध्वजाधारी पहाड़ के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने आदि का निर्देश दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें