धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन (03309/03310) के परिचालन की अवधि को 29 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है़
झुमरीतिलैया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन (03309/03310) के परिचालन की अवधि को 29 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है़ यह ट्रेन कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज जंक्शन और दिल्ली के रास्ते संचालित होती है़ हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी 2025 तक हर मंगलवार और शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी 2025 तक हर बुधवार और रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए संचालित की जायेगी़ इस विस्तार से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो नियमित यात्रा के लिए इस ट्रेन पर निर्भर हैं. रेलवे की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है