भाजपा की अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:41 PM

डोमचांच. भाजपा नेताओं ने कोडरमा संसदीय सीट से भाजपा की घोषित प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में नावाडीह, माथाड़ीह, बेहराड़ीह पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया़ जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने लोगों से अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. वहीं बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि आप अपने बूथ पर 2019 की अपेक्षा अधिक मतदान करायें. बूथ अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजक, पंचायत प्रभारी, पन्ना प्रमुखों से आग्रह किया गया कि आप अपने बूथ को सशक्त बनायें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय कार्य को जनता तक पहुंचायें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, डोमचांच प्रखंड प्रभारी प्रभाकर लाल रावत, विनय मोदी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, चंद्रशेखर जोशी, कामिनी देवी, संगीता सिन्हा, महेश वर्मा, मुकेश राम, कुलदीप राम, परिजात सिंह, सुनील भारती, संजय मेहता, अखिल सिन्हा, सुजीत कुमार, सुदेश मोदी, निमेश कुमार, तुलसी मेहता, सियाराम यादव, अनिल मेहता, सीताराम मेहता, मोहन मेहता, मनोहर मेहता, लक्ष्मण यादव, जयनारायण यादव, प्रकाश साव, चौधरी मेहता, जगदीश मेहता, संजीत कुमार, शंकर पासवान, मनोज साव, नीलकंठ मेहता, सकील अहमद, मनोज राम, महेश पासवान, प्रेमांशु कुमार, उमेश कुमार, किरण देवी, दुलारी देवी, लीलावती देवी, कौशली देवी, शांति देवी, सुनील मेहता, पंकज कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, रीतलाल मेहता, बलराम भारती, छोटीलाल मेहता, कृष्ण कन्हैया निराला, हर्ष मेहता, प्रदीप यादव, महेश मेहता, कृष्णनाथ गोस्वामी, प्रियांशु कुमार, अमेरिका राणा आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version