दायित्वों का ठीक ढंग से करें निर्वहन : डीसी
वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया
कोडरमा लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में व्यय कोषांग की समीक्षा बैठक हुई़ इसमें डीसी ने एकाउंटिंग टीम, वीडियो विविंग टीम, एसएसटी, एफएसटी, एमसीएमसी कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की़ समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसके लिए अपने दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन करें. जिला स्तरीय चेकनाका पर प्रतिनियुक्त एसएसटी, एफएसटी की टीम को निरंतर वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण, पेड न्यूज़, गिफ्ट बांटना, शराब वितरण, रुपये बांटना, संपत्ति वितरण, फर्जी खबर फैलाना आदि की शिकायत आने पर त्वरित कार्रवाई करें. डीसी ने लोगों से अपील की कि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर 06534-1950/1950 और 06534-252/219 पर संपर्क कर सकते हैं. सूचना के आधार पर संबंधित कोषांग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में आम लोगों से सहयोग की अपील की़ मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे़ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम गुमो चौक मुख्य मार्ग रांची-पटना रोड एवं गूमो-1 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया़. जिसमें 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से संबंधित विविध जानकारी साझा की गयी. साथ ही वोट का महत्व बताते हुए सभी से मतदान करने की अपील की गयी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा एवं बीएड सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु सुनील कुमार वर्मा ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी. प्रशिक्षु विकास कुमार एवं सागर कुमार ने वोट का महत्व बताया. स्वीप ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ब्रांड एंबेसडर प्रशिक्षु मो सम्मीउल्ला, महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने भी मतदान का महत्व बताते हुए हर हाल में मतदान करने की अपील की. प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कहा कि देश के विकास में एक-एक वोट की भागीदारी होती है, इसलिए सभी को वोट डालना जरूरी है़ कार्यक्रम में प्रशिक्षु नीतेश कुमार सेठ, अजीत यादव, बैजनाथ महतो, राहुल मोदी, नूतन कुमारी, रिंकी कुमारी, सीमा जोजो, अंगुरी खातून, शिफा नूरी, अर्चना कुमारी, सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार, अनिल दास एवं सुचित कुमार आदि शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है