विस्थापितों ने रोका एशपौंड निर्माण का कार्य

जब तक मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 9:35 PM

जयनगर. केटीपीएस के विस्थापित, प्रभावित गांव बिसोडीह के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से एशपौंड निर्माण का कार्य ठप करा दिया है़ इस दौरान साइड पर पहुंचे ग्रामीणों ने डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि स्थायी एशपौंड निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया है. मौके पर ग्रामीण साहिद अंसारी व मेहीउद्दीन अंसारी ने बताया कि एशपौंड निर्माण में उनके गांव की 100 एकड़ खेती योग्य भूमि का डीवीसी ने अधिग्रहण किया है़ जिससे हम ग्रामीणों के समक्ष रोजी रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है़ उन्होंने कहा कि हमलोग खेती बारी कर गुजारा कर लेते थे़ अब खेती के लिए जमीन भी नहीं है और प्रबंधन रोजगार भी नहीं दे रहा है़ आज तक हम लैंड लूजर किसानों को डीवीसी द्वारा रोजगार नहीं दिया गया़ जबकि लैंड लूजर की सूची में हमलोगों का नाम भी दर्ज है़ बगैर सूची वालों को नेताओ की पैरवी पर काम पर रखा जा रहा है़ अनवर अंसारी ने बताया कि डीवीसी बिसोडीह के लैंड लूजर को रोजगार नहीं दे सकती है, तो हमारी जमीन वापस की जाये. इधर, आंदोलन के पहले दिन डीवीसी प्रबंधन के कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचाे ग्रामीणों ने कहा कि कल फिर काम रोकेंगे़ मौके पर सुजीत राणा, सुभाष पासी, पिंकी देवी, अनिता देवी, कैलाश देवी, मो आलम, चुल्हन पासी, सविता देवी, नूरजहां खातुन, नजमा खातुन, सुरेंद्र राणा, रधवा देवी, सहोदरी देवी, जाहिद अंसारी, टुनटुन देवी, सलामत अंसारी, उषा देवी, मंजू देवी, करिश्मा देवी, कमाल अंसारी, इश्तेखार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version