कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 22 फरवरी को आयोजित वैवाहिक व चेक बाउंस से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में विशेष लोक अदालत से संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई़ अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने की़. मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि 22 फरवरी को वैवाहिक व चेक बाउंस से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा. पदाधिकारी अपने-अपने न्यायालय में लंबित वादों को इस विशेष लोक अदालत में निष्पादित करने हेतु चिन्हित करते हुए उनके पक्षकारों को नोटिस भेज कर सूचित करें तथा उनके मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें, ताकि अधिक-से-अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने अपने स्तर से सक्रिय पहल करने के निर्देश भी दिया. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज, ज्योत्सना पाण्डेय, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है