अतिक्रमण हटाओ अभियान चला, 11 लोगों पर लगा जुर्माना
नगर पर्षद द्वारा शुक्रवार को सुभाष चौक से पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ इस अभियान में सड़क के किनारे नगर पर्षद की अनुमति के बिना टेंट, फ्लैक्स बैनर, ठेला, गुमटी और अस्थायी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गयी.
झुमरीतिलैया़ नगर पर्षद द्वारा शुक्रवार को सुभाष चौक से पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ इस अभियान में सड़क के किनारे नगर पर्षद की अनुमति के बिना टेंट, फ्लैक्स बैनर, ठेला, गुमटी और अस्थायी दुकान लगाकर व्यापार कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गयी. यही नहीं सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दुकान चलाने वालों का सामान जब्त किया गया़ नगर पर्षद के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में भी ऐसे लोगों को सूचित किया गया था कि वे अपनी अवैध संरचना हटाकर निर्धारित स्थान पर दुकान लगायें या नगर पर्षद कार्यालय आकर अनुमति प्राप्त करें. इसके बावजूद नियमों का पालन न करने वाले 11 लोगों पर 4100 रुपये का जुर्माना लगाया गया़ इसके अलावा जो लोग इस निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, उनकी अस्थायी दुकाने और अन्य सामान जब्त कर लिया गया़ अभियान के दौरान नगर प्रबंधक रंधीर कुमार वर्मा ने सभी दुकानदारों को निर्धारित स्थल तक ही अपनी दुकानें लगाने की हिदायत दी़ उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जायेगी़ इस अभियान में नगर प्रबंधक के अलावा सफाई निरीक्षक राजू राम, पर्यवेक्षक बलराम कुमार, मुकेश राणा, उमेश कुमार, दुलारचंद यादव और टैक्स संग्राहक लखन सिंह व अन्य शामिल थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है