सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण
बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
कोडरमा. बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर परियोजना अंतर्गत कार्यरत 210 सेविकाओं, तीन महिला पर्यवेक्षिका तथा पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया़ मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ रेखा कुमारी ने कहा कि अब विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से निगरानी की जायेगी, इसलिए सभी समय पर अपने कार्य को पूर्ण करें. प्रखंड समन्वयक पप्पू कुमार यादव ने बताया कि आइसीटी आरटीएम योजना के तहत सभी सेविकाओं को समय पर प्रतिवेदन करना है़ पहले प्रतिवेदन आने में दिक्कत होती थी़ अब पोषण ट्रैकर के माध्यम से आंगनबाड़ी के सारे कार्य को और प्रतिवेदन को प्रत्येक दिन देखा जा सकता है़ इस अवसर पर जिप सदस्य लक्ष्मण प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद यादव ,मीरा देवी, संतोषी देवी, रानी देवी, संध्या देवी, संध्या वर्णवाल, अफसाना खातून, चिंतामणि देवी, कुमारी संगीता, महिला पर्यवेक्षक पूनम कुमारी, कुमारी श्वेता, अंजू कुमारी, राजीव कुमार, राजनंदिनी व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
