जिला सलाहकार समिति ने की बैठक

उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई़

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:24 PM

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेटी बचाओ अभियान चलाकर, लोगों को लिंगानुपात के प्रति करें जागरूक : डीसी

17कोडपी17

बैठक में उपायुक्त व अन्य़

प्रतिनिधि

कोडरमा बाजार : उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई़ बैठक के दौरान सबसे पहले पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर डीसी ने कई निर्देश दिए़ सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में हरहाल में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से पालन हो, एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधि सम्वत कार्रवाई करें डीसी ने सिविल सर्जन को टास्क फोर्स गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया़ बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में लिंगानुपात की जानकारी लेते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेटी बचाओ अभियान चलाने और लोगों को लिंगानुपात के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया़ इसके अलावे बैठक में श्री अल्ट्रासाउंड, तथागत अल्ट्रासाउंड, निदान अल्ट्रासाउंड ,डॉ सीमा डायग्नोस्टिक को अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए नए रजिस्ट्रेशन व आशादीप डायग्नोस्टिक के साइड शिफ्टिंग तथा नव प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर में चिकित्सक से संबंधित चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया़ मौके पर एसडीओ रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएसपी रतिभान सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ,डीपीएम महेश कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version