ग्रिजली में जिलास्तरीय युवा महोत्सव की धूम

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम की देखरेख में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:15 PM

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम की देखरेख में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया़ उद्घाटन अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत व राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं से 200 प्रतिभागियों ने सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोक गीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक विज्ञान मेला, एकल विज्ञान मेला व फोटोग्राफी में हिस्सा लिया. सामूहिक लोक गीत में प्रथम जेजे कॉलेज कोडरमा, एकल लोक गीत में प्रथम पारुल कुमारी, द्वितीय सीमा जोजो, सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम जेजे कॉलेज कोडरमा, द्वितीय ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा गोद ली गयी ग्रामीण बच्चियां, एकल लोक नृत्य में प्रथम नीतू कुमारी, द्वितीय राइमा घोष व तृतीय कल्पना भारती, कविता लेखन में प्रथम निरंजन कुमार, द्वितीय सुनील कुमार वर्मा व तृतीय प्रिया राय, कहानी लेखन में प्रथम अंगूरी खातून, द्वितीय तुलेश्वर महतो व तृतीय नीतेश कुमार सेठ, भाषण में प्रथम नेहा, द्वितीय सोनाली कुमारी व तृतीय शिफा नूरी और संतोषी कुमारी, चित्रकला में प्रथम रवि कुमार, द्वितीय जीनत नाज व तृतीय रिया बोस, विज्ञान मेला एकल में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय महादेव कुमार यादव, विज्ञान मेला सामूहिक में प्रथम रोहित ग्रुप, द्वितीय कसमीना ग्रुप व तृतीय अनामिका ग्रुप तथा फोटोग्राफी में प्रथम आदित्य कुमार यादव, द्वितीय शेखर कुमार व तृतीय स्थान कुणाल कुमार ने किया़ कार्यक्रम में अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा प्रमाण पत्र, उपहार व नकद राशि प्रदान की गयी. निर्णायक मंडली में डॉ संजय कुमार, डॉ संजीव कुमार, श्वेता, सुप्रिया, कुरेश शर्मा व दीपक कुमार पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई़

युवाओं को उचित मंच प्रदान करना उद्देश्य

अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को निरंतर आगे बढ़ाना है. उनको एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है़ ऐसे आयोजन से व्यक्तित्व का विकास होता है़ जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है़ युवा महोत्सव हमेशा युवाओं को सकारात्मक मार्गदर्शन करता है़ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कोडरमा जिला प्रशासन व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद कर उन्हें उनके उम्दा प्रदर्शन की शुभकामना दिया़ मौके पर मुख्य अतिथि पूनम कुजूर को राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल पदाधिकारी जिला युवा अधिकारी द्वारा पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया़ सभी आगंतुक अतिथियों को पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया़ संचालन नेहरू युवा केंद्र के अमन व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version