19कोडपी59प्रभात खबर के द्वारा आयोजित साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी. ——-साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन———– प्रभात खबर ने अधिवक्ता संघ परिसर में आयोजित किया साइबर अपराध पर कार्यशाला का आयोजन ——————— प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर के जन आंदोलन अभियान के तहत बुधवार को अधिवक्ता संघ परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने की. इस दौरान अधिवक्तओं ने प्रभात खबर के अभियान की सराहना करते हुए साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता को जरूरी बताया़ अधिवक्ताओं ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है़ हम सभी को न सिर्फ अनजान वीडियो को रिसीव करने से बचना चाहिए, बल्कि अन्य कदम भी उठाना चाहिए़ अनजान वीडियो कॉल को रिसीव करने से हनी ट्रैप का शिकार बन सकते हैं. ————————- सबसे पहले पूरे बार एसोसिएशन की ओर से प्रभात खबर को इस गम्भीर विषय पर परिचर्चा आयोजित करने के लिए धन्यवाद़ वास्तव में आज के समय में साइबर अपराधियों की बाढ़ आ गयी है़ थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर साइबर अपराधी आपके धन, दौलत और प्रतिष्ठा को चुटकी में खत्म कर सकते हैं. ऐसे में हम सबों को चाहिए कि अपने व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में साझा नहीं करें. अनजान वीडियो कॉल को कभी भी रिसीव न करें अन्यथा हनी ट्रैप जैसे मामले में फंस सकते हैं. किसी के साथ भी ओटीपी, बैंक से जुड़ी जानकारियां आदि को साझा करने से बचने की जरूरत है़ ———जगदीश सलूजा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन ———————— आज के समय में अधिकांश लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. यदि मोबाइल पर आपके रिश्तेदार के गिरफ्तार होने की सूचना दी जाती है तो बिल्कुल भी न घबराएं, बल्कि इसकी पुष्टि करें. जरूरत पड़ने पर अधिवक्ता मित्र से सहयोग लें. साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ न्यायपालिका भी गम्भीर है़ धारा 173 से 180 बीएनएस साइबर क्राइम के अंतर्गत आते हैं. इसमें 3 से 7 साल तक आरोपी को सजा मिलती है और सभी धाराएं गैरजमानतीय हैं. ———धीरज जोशी, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ———————- आज कल सोशल मीडिया में मैसेज आता है आपके रिश्तेदार को डिजिटल अरेस्ट किया गया है, जबकि डिजिटल अरेस्ट नाम का कोई शब्द नहीं है़ यह कोई कल्पना है. साइबर अपराधियों के द्वारा आपको डराने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. यदि डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कोई फोन आता है तो बिल्कुल भी न घबराएं. यह पूरी तरह फेक होता है़ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दें. ———–मनीष सिंह, महासचिव बार एसोसिएशन ————————- आजकल बैंक कर्मी बन कर भी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है़ अनजान व्यक्ति खुद को बैंक कर्मी बोल कर लोगों से बैंक डिटेल्स, ओटीपी, आधार, पैन अपडेट्स करने की बात कह कर लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाढ़ी कमाई को मिनटों में बैंक खाते से खाली कर देता है़ ऐसे में यह समझ लीजिए कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को फोन नहीं करता है और न ही फोन कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगता है़ ———मोतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन ———————- प्रभात खबर ने हमेशा जन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का काम किया है़ इसी कारण इस अखबार की एक अलग पहचान पूरे राज्य में है. साइबर ठगी से बचने का सर्वोत्तम उपाय जागरूकता है़ समाज के सभी लोगों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा़ प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान में सभी को आगे आने की जरूरत है़ साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिये हम सबों पर निगाह रखे हुए है. ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. ———अरुण सिंह, अधिवक्ता ————————- यदि कोई अनजान व्यक्ति किसी का फेक वीडियो या आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर करने का धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने का प्रयास करता है तो उसकी धमकी से डरें नहीं बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें. शर्मिंदगी महसूस न करें. अपने परिवार और पुलिस को इसकी जानकारी दें अथवा राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें. हर जिले में साइबर पुलिस सेल होता है आप वहां भी शिकायत कर सकते हैं. ———-जय गोपाल शर्मा, युवा अधिवक्ता ————————- प्रभात खबर समय-समय पर गम्भीर मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाकर अपने नारे अखबार नहीं आंदोलन को पूरी तरह चरितार्थ कर रहा है़ साइबर क्राइम से हर आम और खास प्रभावित है़ ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है़ अपने मोबाइल, एटीएम और मेल आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं, हर तीन से चार माह में पासवर्ड को बदल दें, फ्री में मिलने वाले किसी भी अनजान एप्प को डाऊनलोड न करें यह खतरनाक साबित हो सकता है. ————कुमार रौशन, अधिवक्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है