जिम्मेदारी से भाग रहे हैं निजी क्लिनिकों के डॉक्टर : संजय

कोडरम : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस महासंकट के समय जब निजी अस्पताल, क्लिनिक व डाॅक्टरों की सबसे अधिक जरूरत है, वैसे समय में वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं. एक तरफ सरकारी अस्पताल में डाॅक्टर कोरोना के संदिग्ध मरीजों, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2020 5:13 AM

कोडरम : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस महासंकट के समय जब निजी अस्पताल, क्लिनिक व डाॅक्टरों की सबसे अधिक जरूरत है, वैसे समय में वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं. एक तरफ सरकारी अस्पताल में डाॅक्टर कोरोना के संदिग्ध मरीजों, बाहर से आये लोगों की जांच में व्यस्त है, तो दूसरी तरफ चैत माह में मौसमी बुखार, सर्दी खांसी भी लगातार लोगों में हो रहा है.

विशेषकर छोटे बच्चों में अधिक प्रभाव डालता है. अब जबकि लॉक डाउन में आने-जाने का साधन नहीं मिल रहा है, वैसे में गंभीर बीमार मरीज के अभिभावक किसी तरह से निजी क्लिनिक व डॉक्टर के पास आते हैं, लेकिन झुमरीतिलैया के अधिकतर निजी क्लिनिक बंद मिलने पर वे निराश हो जाते है. डॉक्टर के निजी आवास में जाने के बाद कहा जा रहा है कि डॉक्टर घर पर नहीं हैं. ऐसे में बीमार बच्चे व अन्य मरीज कहां जाये. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version