Loading election data...

डॉक्टरों ने निकाला मशाल जुलूस, आज कार्य बहिष्कार

महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना का आइएमए ने किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:58 PM

कोडरमा. कोलकाता में आरजी कार मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ गैंग रैप और हत्या व इसके बाद गुंडों द्वारा कालेज में दहशत फैलाने की घटना के खिलाफ आइएमए व डॉक्टरों का रोष बढ़ता जा रहा है़ घटना को लेकर ठोस कार्रवाई सहित अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों ने अब कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है़ केंद्रीय आइएमए के आह्वान पर जिले भर के डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे़ इस दौरान इमरजेंसी सेवा छोड़ अन्य सेवाएं ठप रहेंगी़ आइएमए कोडरमा के सचिव डॉ़ नरेश पंडित ने बताया कि कोलकाता की घटना के बाद देश भर के डॉक्टरों में भय का माहौल है़ हम घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने, दोषियों को फांसी, सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग कर रहे हैं इधर, घटना के विरोध में 15 अगस्त की शाम आईएमए कोडरमा के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला जायेगा़ मार्च पूर्णिमा टॉकीज परिसर से शुरू होकर झंडा चौक तक गया़ इस दौरान डॉ़ मौमिता को श्रद्धांजलि देते हुए आइएमए के सचिव डॉ़ नरेश पंडित व अन्य डॉक्टरों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की़ मौके पर डॉ़ आरके दीपक, डॉ़ सुजीत राज, डॉ़ आरपी शर्मा, डॉ़ आशीष चंद, डॉ़ आशीष, डॉ़ रचना गुप्ता, डॉ़ रूपा पांडेय, डॉ़ अनामिका, डॉ़ अलंकृता, डॉ़ नम्रता प्रिया, डॉ़ नम्रता सेठ, डॉ़ पूनम, डॉ़ दिवाकर, डॉ़ रामसागर सिंह, डॉ़ तरुण, डॉ़ प्रशांत, डॉ़ श्रद्धा, डॉ़ अभिषेक, डॉ़ रुपेश, डॉ़ अनुराग, डॉ़ अभिजीत रॉय, डॉ़ स्नेहा, डॉ़ नीरज साहा, डॉ़ सुनील वर्णवाल, डॉ़ वर्षा, डॉ़ रंजीत वर्णवाल , डॉ़ बी रानी, डॉ़ संदीप, डॉ़ अभिलाषा गुप्ता, डॉ़ उमेश कुमार, डॉ़ कुलदीप, डॉ़ राजीव कांत, डॉ़ सागरमणि आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version