चुनाव को लेकर थमा प्रचार, आज होगा डोर-टू-डोर कैंपेन
रेलवे में मान्यता को लेकर 13 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रहे चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया़ मंगलवार को उम्मीदवार और यूनियन के सदस्य डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से कर्मचारियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे़
झुमरीतिलैया. रेलवे में मान्यता को लेकर 13 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रहे चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया़ मंगलवार को उम्मीदवार और यूनियन के सदस्य डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से कर्मचारियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे़ चुनाव में कुल छह यूनियन मैदान में हैं, जो कर्मचारियों के बीच अपने मुद्दों और उपलब्धियों को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटी रहीं. अब मंगलवार से प्रत्याशी मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे़
कोडरमा में बने दो बूथ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कोडरमा स्टेशन पर चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये हैं, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मतदान करेंगे़ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी़ इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतदान की निगरानी के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे़ साथ ही, आरपीएफ और जीआरपी की टीम तैनात रहेगी़ पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके़
कर्मचारियों और यूनियनों में उत्साह
चुनाव को लेकर सभी यूनियनों ने अपनी अंतिम ताकत झोंक दी है़ कर्मचारियों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह है़ यूनियन कर्मचारियों से अपील कर रही है कि वे ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करें, जो उनके मुद्दों और समस्याओं को सही तरीके से उठाने में सक्षम हों. रेलवे मान्यता चुनाव को लेकर कोडरमा के अलावा गझंडी, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड सहित अन्य स्टेशनों पर भी सघन प्रचार अभियान चलाया गया है़ अब सभी की निगाहें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो 4 से 6 दिसंबर तक होगी़रेलवे बोर्ड ने पांच सदस्यीय समिति बनायी
कोडरमा़ झुमरीतिलैया ट्रैकमैन के लिए लंबे समय से रुकी पदोन्नति का रास्ता अब खुल गया है़ रेलवे बोर्ड ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा अस्थायी वार्ता तंत्र मीटिंग में उठाये गये एलडीसी ओपन टू ऑल मुद्दे पर सहमति व्यक्त की है़ रेलवे बोर्ड ने इस विषय पर विचार करने और समाधान प्रस्तुत करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति आठ सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेगी़ एलडीसी ओपन टू ऑल के मुद्दे के हल होने के बाद, ट्रैकमैन अब सीधे तौर पर टिकट एग्जामिनर, गार्ड, स्टेशन मास्टर और ट्रेन मैनेजर जैसे पदों पर प्रमोट हो सकेंगे़ यह खबर रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आयी है, खासकर उन ट्रैकमैन के लिए जो पिछले कई वर्षों से पदोन्नति के सीमित अवसरों से जूझ रहे थे़ इस घोषणा के बाद ट्रैकमैन में खुशी की लहर है़ ट्रैकमैनों का कहना है कि एआइआरएफ ने हमेशा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी है. इस बार भी उन्होंने उनके महत्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने की दिशा में अहम कदम उठाया है़ यह फैसला रेलवे मान्यता यूनियन चुनाव से ठीक पहले लिया गया है, जिससे कर्मचारियों के बीच सकारात्मक संदेश गया है़ अब सभी की निगाहें आठ सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट पर टिकी है. रिपोर्ट के बाद रेलवे बोर्ड की अंतिम मंजूरी के साथ ट्रैकमैनों के प्रमोशन का सपना साकार हो सकेगा़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है