11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ नीरा को डोमचांच में मिली निर्णायक बढ़त

धानसभा के चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव की लगातार जीत में एक बार फिर डोमचांच में निर्णायक रोल अदा किया़ डॉ नीरा को अन्य प्रखंडों की अपेक्षा डोमचांच से बंफर वोट मिले़ वह डोमचांच में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव से काफी ज्यादा मत लाने में सफल रहीं.

कोडरमा बाजार. विधानसभा के चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव की लगातार जीत में एक बार फिर डोमचांच में निर्णायक रोल अदा किया़ डॉ नीरा को अन्य प्रखंडों की अपेक्षा डोमचांच से बंफर वोट मिले़ वह डोमचांच में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव से काफी ज्यादा मत लाने में सफल रहीं. इससे उनकी जीत की राह आसान हो गयी. चुनाव परिणाम के विश्लेषण में यह बात सामने आयी है कि डोमचांच में पड़े 10758 मत से भाजपा लीड पर रही. डोमचांच प्रखंड में भाजपा को 26397 मत मिले, जबकि राजद को 15639 मत मिले. वहीं दूसरी ओर सतगावां और मरकच्चो में राजद ने लीड बनाया़ सतगावां में राजद 3262 मत से लीड पर रहा, जबकि मरकच्चो में 2265 मत से राजद ने लीड किया़ निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शहरी क्षेत्र झुमरीतिलैया नगर पर्षद व कोडरमा नगर पंचायत के बल पर कोडरमा प्रखंड में 3792 मत से लीड लिया, पर ग्रामीण इलाकों में वह पिछड़ गयी. डोमचांच में भी वह दूसरे स्थान पर रही, पर वैसा मत नहीं मिला जिसकी अपेक्षा की जा रही थी़

डोमचांच में योगी की सभा ने निभायी अहम भूमिका

भाजपा के लिए डोमचांच की धरती पहले ही समर्थन वाली रही है़ पिछले चुनाव में भी डोमचांच ने डॉ नीरा की जीत में अहम भूमिका निभायी थी़ इस बार भी कुछ ऐसा ही रहा़ हालांकि, इस बार के मतदान से पहले भाजपा के कोर वोटरों में सेंध को देखते हुए भाजपा ने डोमचांच में यूपी के मुख्यमंत्री व फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की सभा करायी और इसके बाद नयी तस्वीर उभरकर सामने आयी.

प्रखंडों में प्रमुख प्रत्याशियों को मिले मत

भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव : सतगावां प्रखंड में 11531, कोडरमा प्रखंड में 32748, डोमचांच प्रखंड में 26397, मरकच्चो में 15396 मत़ राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव : सतगावां प्रखंड में 14793, कोडरमा प्रखंड में 32020, डोमचांच प्रखंड में 15639, मरकच्चो में 17661 मत़ निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता : सतगावां प्रखंड में 4006, कोडरमा प्रखंड में 36540, डोमचांच में 16677 व मरकच्चो में 11711 मत़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें