24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के मडुआटांड़ पूजा पंडाल में दिखेगी आदिवासी संस्कृति की झलक

शारदीय नवरात्रि को लेकर जिले भर में उत्साह चरम पर है. शहर में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

शारदीय नवरात्रि को लेकर जिले भर में उत्साह चरम पर है. शहर में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मडुआटांड़ द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. इस वर्ष पूजा समिति का 53वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. समिति का पंडाल इस वर्ष आदिवासी थीम पर आधारित होगा.

40 फीट लंबा व 55 फीट चौड़ा पूजा पंडाल के अंदर मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा विराजमान होंगी, जिसका श्रद्धालु दर्शन करेंगे. यही नहीं, पूजा पंडाल के अंदर आदिवासी संस्कृति की कलाकृतियां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. यहां माता की पूजा अर्चना पुजारी भूतनाथ मजूमदार व विजयकांत उपाध्याय द्वारा पूर्णतः बंगाली पद्धति से होगी.

समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य मनीषा टेंट को दिया गया है, जबकि पंडाल के अंदरूनी हिस्से की सजावट का कार्य आसनसोल के प्रदीप राय द्वारा किया जा रहा है. लाइटिंग का कार्य बैजनाथ लाइट एंड साउंड को दिया गया है. यहां पूजा को सफल बनाने में समिति के राजेश चौरसिया, सुनील दास, अजय शर्मा, सुनील यादव, हरेंद्र यादव आदि सक्रिय रूप से लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें