14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के चेयरमैन ने किया केटीपीएस का निरीक्षण

तिलैया डैम हाई स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन किया़

जयनगर. डीवीसी के चेयरमैन आइएएस एस सुरेश कुमार ने बुधवार को केटीपीएस का भ्रमण किया़ यहां उन्होंने डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक के उपरांत निर्माणाधीन एशपौंड का निरीक्षण किया तथा तिलैया डैम हाई स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन किया़ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने केटीपीएस के कार्यों को संतोषप्रद पाया़ विस्थापित प्रभावित गांवों में सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि डीवीसी प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने में पीछे नहीं है़ विस्थापितों के सहयोग से यह प्लांट चल रहा है, ऐसे में उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य बनता है़ सीएसआर हेड सह प्रभारी डीजीएम बिनोद कुमार राय व सहायक प्रबंधक कुलदीप राम ने उन्हें हुए कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान के कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कुमार ने कहा कि प्लांट का कार्य व प्रगति देखने आया हूं, सीएसआर के कार्यों का रिव्यू किया है़ प्रभावित गावों में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. अगले फेज के बारे में कहा कि बजट तैयार है. मंत्रालय की स्वीकृति के बाद तीन-चार माह में अगले फेज का काम शुरू हो जायेगा़ उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए एशपौंड व उसके आसपास कई कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर वरीय महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, सीएसआर हेड सह प्रभारी डीजीएम बिनोद कुमार राय, नरेश साव, सुधीर कुमार, सीएसआर के उप प्रबंधक कुलदीप राम आदि मौजूद थे़ विधायक ने सौंपा ज्ञापन चेयरमैन एस सुरेश कुमार के केटीपीएस भ्रमण के उपरांत सर्किट हाउस तिलैया डैम में विधायक अमित कुमार यादव ने उनसे मुलाकात की और सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. जिसमें कहा गया है कि केटीपीएस के प्रभावित क्षेत्र में कई समस्याएं व्याप्त हैं, जिसका समाधान हो चाहिए़ उन्होंने कहा कि कोडरमा व हजारीबाग जिला में डीवीसी द्वारा जीरो कट बिजली उपलब्ध करायी जाये, केटीपीएस में प्रभावित सभी गांवों की सड़क अविलंब बनायी जाये, केटीपीएस मुख्य प्लांट से चंदवारा नेशनल हाइवे तक सड़क निर्माण करायी जाये, केटीपीएस में झारखंड सरकार की नियमावली के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाये, तिलैया डैम में प्लस टू उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद पर बहाली की जाये. केटीपीएस के प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था सुदृढ़ की जाये. मौके पर धानेश्वर ठाकुर, पोखराज राणा, मनोज साव, ललित शर्मा, लखन यादव, महेश यादव आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें