ईस्ट सियांग, समबलपुर व कुंजपुरा बने विजेता
सैनिक स्कूल राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
सैनिक स्कूल राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में पिछले सप्ताह से चल रही सैनिक स्कूल राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ़ प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया़ चैंपियनशिप ट्रॉफी बालकों के अंडर-17 में सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग अरुणाचल प्रदेश की टीम जीती. अंडर-17 बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल संबलपुर ओड़िशा का कब्जा रहा़ बालकों के 15 वर्ष आयु वर्ग में सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा विजेता रहा़ समापन के मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह कार्यकारी प्राचार्य ले कर्नल लालनुन सियामा ने परेड की सलामी ली. पुरस्कार वितरण करते हुए उन्होंने सैनिक स्कूल इंटर ग्रुप फुटबॉल चैंपियनशिप के समापन की घोषणा की़ उन्होंने खिलाड़हयों की खेल प्रतिभा की सराहना की़ इस प्रतियोगिता की विजेता तीन टीम रक्षा मंत्रालय की ध्वजारोहक टीम के तौर पर सुब्रतो इंटर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में सैनिक स्कूल सोसाइटी का प्रतिनिधित्व करेगी़ मौके पर सभी टीम व आगंतुक सदस्यों ने वायु सेना के युवा अधिकारी व विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर अनंत श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया़ श्री श्रीवास्तव ने भी टीमों को सहयोग व समन्वय के लिए बधाई दी़ कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापक मनोज पाठक ने किया़ प्रतियोगिता गणित विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है