झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के की दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने के आरोपों में घिरे बुजुर्ग 65 वर्षीय नरेश यादव उर्फ बाबू यादव की मंगलवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि दो बच्चियां सोमवार देर शाम बुजुर्ग के यहां दूध लाने गई थीं. इसी दौरान बुजुर्ग ने पांच व सात वर्षीय बच्चियों के साथ गलत काम किया था़ घटना की जानकारी तब सामने आयी थी जब बच्चियों के घर लौटने में देरी होने पर उनकी मां आरोपी के घर पहुंची़ घटना को लेकर मंगलवार की सुबह पीड़ित बच्चियों के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था़ केस दर्ज होने के बाद जैसे ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो पता चला कि आरोपी ने कीटनाशक दवा खा लिया है़ हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया था़ बाद में रिम्स रांची रेफर किया गया. वहां इलाज के क्रम में देर रात बुजुर्ग की मौत हो गयी.
आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ रोड जाम किया
इधर, बच्चियों से दुष्कर्म के आरोप में घिरे बुजुर्ग की मौत के बाद जैसे ही शव झुमरीतिलैया पहुंचा आरोपित के परिजन आक्रोशित हो गये और शव के साथ सुभाष चौक के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोग पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. उनका कहना था कि बुजुर्ग के विरुद्ध गलत आरोप लगाया गया है, जिसके कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर उन्होंने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले देर शाम जैसे ही शव झुमरीतिलैया पहुंचने की सूचना मिली लोग आक्रोशित हो गये और रोड जाम की तैयारी करने लगे. जाम की तैयारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरुआत में लोगों को वाहनों को रोकने से मना कर दिया. साथ ही कुछ देर तक सड़क जाम नहीं होने दिया गया. हालांकि जब लोगों की संख्या बढ़ गयी तो उन्होंने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. देर रात भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लोगों को समझने का प्रयास कर रहे थे. उधन, मृतक की पत्नी मालती देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर आरोप को झूठा बताते हुए 10-12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. उन्होंने कहा है कि झूठा आरोप लगाये जाने के कारण उनके पति बाबू यादव मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गये और जहर खा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

