ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

कोडरमा गया रेलखंड के बाइपास पुल के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी़ मृतक की उम्र 70 वर्षीय के आसपास बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:35 PM

कोडरमा बाजार. कोडरमा गया रेलखंड के बाइपास पुल के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी़ मृतक की उम्र 70 वर्षीय के आसपास बतायी जाती है. यह हादसा रेलवे लाइन पोल संख्या 394/17 के समीप हुआ़ जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रेलवे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. समाचार

बाइक हादसे में दो युवक घायल, रिम्स रेफर

कोडरमा बाजार. जयनगर थाना क्षेत्र के बांझेडीह पावर प्लांट गेट के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में घंघरी निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार पंडित व चंदन वर्णवाल के नाम शामिल है़ं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया़

वृद्ध महिला का शव कुआं से बरामद

मरकच्चो. थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत स्थित देवगढ़ मुहल्ला के पीछे स्थित खेत में बने कुआं से रविवार को पुलिस ने एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त मरकच्चो मध्य पंचायत के दास नगर निवासी 86 वर्षीय गौरवा देवी (पति स्व. हीरा दास) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में शनिवार को हीरा दास के भतीजे कृष्णा दास ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इधर, परिजनों का आरोप है कि गौरवा देवी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है. उन्होंने गोतिया यमुनी देवी (पति बिरजू दास) व उसके बेटा कृष्णा दास पर गंभीर आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version