17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: कोडरमा सीट के लिए नामांकन तीन मई तक

प्रत्याशियों का नामांकन गिरिडीह में हो रहा है़

कोडरमा बाजार. लोकसभा की कोडरमा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ तीन मई तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा़ प्रत्याशियों का नामांकन गिरिडीह में हो रहा है़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी़ डीसी बताया की छह मई तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है़ चुनाव को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले के सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो़ गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था के अलावा पेयजल आदि की व्यवस्था रहेगी़ इस बार जिले के मतदान केंद्र अलग-अलग थीम पर आधारित रहेंगे. कुछ केंद्रों पर पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ी जानकारियां रहेंगी, तो कुछ केंद्रों पर नो प्लास्टिक और यूथ वोटर से संबंधित थीम दिखेगा़ दिव्यांग और 80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के वोटरों के लिए केंद्रों पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. इन वाहनों से इन्हें बूथ पर लाने और मतदान के पश्चात पुनः घर छोड़ने का कार्य किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं चुनाव कर्मियों को भी अलग-अलग चरणों मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, डीटीओ विजय कु सोनी आदि मौजूद थे़ सभी मतदान केंद्रों पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. केंद्रों पर जिला बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाया जायेगा़ एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार से शांति भंग न हो, इसके लिए असामाजिक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है़ सीसीए के तहत 15 लोगों पर कार्रवाई की गयी है, जबकि नौ लोगों पर थाना हाजिरी की कार्रवाई की गयी है़ इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है़

होम वोटिंग सुविधा के लिए 24 चिह्नित

डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग के लिए अब तक 24 लोगों को चिह्नित किया गया है़ इसमें अधिक उम्र वाले और दिव्यांग (चलने फिरने से लाचार) शामिल हैं. अंतरराज्यीय और अंतर जिला बॉर्डर पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है़ ये 24 घंटे हर आने जाने वाले वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें