Loading election data...

केबल पंचर व इंसुलेटर खराब होने से घंटों बिजली गुल

तापमान में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं,

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:37 PM

परेशानी. गर्मी के सितम के बीच शहरी क्षेत्र में गहराया बिजली संकट : शहर में गहराती जा रही है बिजली की समस्या प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. गर्मी का सितम बढ़ते ही शहर में बिजली की समस्या गहराती जा रही है़ दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं, ऊपर से शहरी क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. मंगलवार को विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर करीब छह घंटे की गयी विद्युत कटौती के बाद ज़ब बिजली आपूर्ति शुरू हुई, तो कई जगहों पर ओवरलोड के कारण वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके बाद शहर के कई इलाकों में ओवरलोड के कारण केबल पंचर हो गया. इस कारण विद्यापुरी के कुछ इलाकों के साथ ही अन्य कई जगहों में रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, विद्युत विभाग द्वारा देर रात्रि को इसे दुरुस्त किया गया, लेकिन ओवरलोड के कारण फिर से समस्या उत्पन्न हो गयी. बुधवार को भी तापमान में बढ़ोतरी के बीच आधा शहर बिजली की समस्या से जूझता रहा. कहीं ओवर हिटिंग के कारण केबल पंचर हो गया, तो कई जगह का इन्शुलेटर पंचर हो गया. बुधवार दिन से ही विभाग के कर्मी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे. विभाग के सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो की मानें, तो देर शाम तक सभी जगहों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि, इसे दुरुस्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version