14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग का छापा, 36 पर प्राथमिकी

कोडरमा बिजली विभाग ने बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न उपमंडलों में 142 स्थानों पर छापेमारी की़

झुमरीतिलैया. कोडरमा बिजली विभाग ने बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न उपमंडलों में 142 स्थानों पर छापेमारी की़ इस दौरान विभाग ने 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. झुमरीतिलैया सब डिवीजन में 52 स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई के तहत 48,276 रुपये का बिजली आकलन किया गया और 2,80,000 रुपये की बकाया राशि पायी गयी. कोडरमा सब डिवीजन में 42 स्थानों पर छापेमारी हुई, जिसमें नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. वहीं डोमचांच सब डिवीजन में 48 स्थानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुब्रतो बनर्जी ने कहा कि यह अभियान बिजली चोरी रोकने और बकाया राशि वसूलने के लिए चलाया गया है़

बिजली चोरी को लेकर 13 पर प्राथमिकी

जयनगर. बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कनीय अभियंता हरीकृष्ण केश्वनी के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार शाम प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की़ इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़, जिसमें मरकच्चो मध्य निवासी रिंकू तुरी, आजाद शेख, अशोक दास, संतोष दास, रामचंद्र दास, नाथो दास, अरुण ठाकुर, आबिद शाह, इश्तियाक अहमद, मेहताब आलम, अजहर आलम, मोजाहिद शाह व सदरे आजम के नाम शामिल हैं. साथ ही विभाग ने उक्त सभी लोगों पर चार चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है़ उक्त लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे़ छापामारी दल में सहायक अभियंता प्रशांत कुमार सिंह, बिजलीकर्मी पोखन कुम्हार, तौफीक अहमद समेत कई विद्युतकर्मी शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें