कोडरमा में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो भाकपा माले तेज करेगा आंदोलन

गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले आदिवासी परिवार को कुछ वर्ष पहले विभाग ने बिजली कनेक्शन दिया था. इस बीच बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 1:58 PM

डोमचांच : भाकपा माले लोकल कमेटी डोमचांच ने बिजली समस्या को लेकर बंगाखलार पंचायत के नावाडीह के टोला लेवड़ा में बैठक की. अध्यक्षता अखिलेश राज उर्फ छोटू मुर्मू ने किया. बैठक में बताया गया कि पांच नवंबर से बिजली विभाग द्वारा अधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण ग्राम करमीकुंड, नावाडीह, अहराय, लेवडा में सभी आदिवासी घरों का बिजली कनैक्शन काट दिया गया है, जिससे बच्चों के पठन, पाठन, और पर्व त्योहार में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.

गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले आदिवासी परिवार को कुछ वर्ष पहले विभाग ने बिजली कनेक्शन दिया था. इस बीच बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव राजेन्द्र मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार एक तरफ 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात करती है, वहीं दूसरी और गरीब आदिवासियों को अंधेरा का सामना करना पड़ता है.

Also Read: झारखंड के लुगु बुरु में डीवीसी के 10 हजार करोड़ के हाइडल पावर प्लांट पर ग्रहण, केंद्र को लिखी चिट्ठी

बिजली विभाग सभी उपभोक्ता का बिजली बिल माफ करे और अविलंब बिजली बहाल करे. यदि उक्त आदिवासी गांवों में बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भाकपा माले जन आंदोलन तेज करेगा. मौके पर उमेश टुडु, सरयू बेसरा, दीपक हेंब्रम, बुधन हेंब्रम, विशुन मुर्मू, तालो हांसदा, महेश हांसदा, छोटन हेंब्रम, राजेश मुर्मू, सुशील सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version