हाथी ने घर व फसलों को पहुंचाया नुकसान
घर में रखा चावल, दाल चट कर गया़
जयनगर. जंगल से भटक कर आया एक हाथी इन दिनों बराकर नदी के किनारे बसे गांव के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है़ देर रात हाथी गांव में प्रवेश कर जाता है और घरों व फसलों को नुकसान पहुंचता है़ खदेड़े जाने पर भाग तो जाता है, लेकिन दूसरे दिन दूसरे गांव में आ जाता है़ रविवार की रात खरियोडीह पंचायत के ग्राम खरियोडीह में हाथी ने नारायण साव केे घर की खिड़की को तोड़ दिया. हाथी ने घर में रखा चावल, दाल चट कर गया़ जागो सिंह के घर में भी रखे अनाज को नुकसान पहुंचाया. महेश भुईयां के खेत में लगी केला की खेती, गांव में लगे मक्का व अन्य खेती को रौंद दिया. इसके पश्चात बेरोगाई होते हुए बरकट्ठा की जंगल की ओर चला गया. पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने हाथी से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि इस हाथी करमाटांड़, घरौंजा, घुरमुंडा, तेतरौन, अंबाडीह में उत्पात मचा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है