-
बेरहवा जंगल से सटे कई गांवों में फसलों को भी पहुंचाया नुकसान
-
मजदूरों ने किसी तरह भाग कर बचायी जान
मरकच्चो : प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे कई गांवों में हाथियों के झुंड ने शुक्रवार रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने दक्षिणी पंचायत मरकच्चो के भगवतीडीह, कुम्हरटोली के अलावा जामू पंचायत के नादकरी में खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. साथ ही भगवतीडीह निवासी मनोज यादव के ईंट भट्टे में मजदूरों के लिए बनाये गये मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यही नहीं यहां पर रखे मजदूरों के बक्सा, बर्तन समेत कई अन्य सामान को भी नष्ट कर दिया. यहां रह रहे मजदूरों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. इसके अलावा हाथियों ने भगवतीडीह निवासी प्रकाश सिंह, रामी सिंह, कैलाश सिंह व नादकरी निवासी क्यूम अंसारी, जाहिद अंसारी, अशरफ अंसारी, मुख्तार अंसारी, अजीम अंसारी आदि के खेतों में लगी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया.
सिंचाई विभाग द्वारा नादकरी में लगाये गये पंपिंग सेट को भी तोड़ दिया. कुम्हरटोली के महेश प्रसाद, कार्तिक यादव, मुंशी महतो के खेतों में लगी फसल, कटहल के पेड़ व बांस को बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि लूप जला कर व पटाखे जलाकर किसी तरह हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया. हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल में अपना बसेरा बनाये हुए है.
फलस्वरुप बेरहवा जंगल से सटे पपलो, मरकच्चो, नादकरी, महुआटांड़, तेलियामारण, जामु, दशारो, डुमरडीहा, हरलाडीह आदि गांव के ग्रामीण दहशतजदा हैं. पीड़ित किसानों ने जंगली हाथियों से हुए नुकसान को लेकर वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.