प्रतिनिधि, जयनगर हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों हाथियों को जयनगर थाना क्षेत्र के इलाकों से खदेड़ा गया, तो वह झुमरी तिलैया के शहरी क्षेत्र में पहुंच गए थे. उधर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लगा था कि अब हाथी के आतंक से राहत मिली है, लेकिन एक बार फिर हाथियों का झुंड जयनगर थाना क्षेत्र की ओर पहुंच गया. बीते रात सुगासांख में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों के झुंड ने किसानों के फसलों को नष्ट किया है. जानकारी के अनुसार बासदेव महतो पिता स्व बोधा महतो, महेश यादव पिता स्वर्गीय टुकन यादव, मनोज यादव पिता स्व. गणपत यादव, शिवशंकर यादव पिता सहदेव यादव, संतोषी कुमारी पति सुधीर यादव, रामू रविदास पिता गांगों रविदास, रंजीत यादव पिता बुलाकी यादव, जागेश्वर यादव पिता रामलाल यादव, रामस्वरूप यादव पिता महेश यादव के फसलों को नष्ट कर दिया है. इस संबंध में किसानों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. स्थानीय रंजीत यादव ने बताया कि पिछले छह वर्ष पूर्व इस गांव में जंगली हाथियों को झुंड आया था और जमकर उत्पात मचाया था. श्री यादव ने वन विभाग से किसानों को हुई क्षति का आकलन कर उन्हें तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

