झुमरीतिलैया. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी, डीएसपी दिवाकर कुमार और नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ इस दौरान बाईपास रोड की सर्विस लेन के दोनों ओर अवैध रूप से संचालित मोटर गैराज और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई़ कार्रवाई के दौरान कई दुकानों और संस्थानों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया गया़ साथ ही सामान जब्त कर 18 लोगों पर 19,600 रुपया जुर्माना लगाया गया. वाहनों और गैराज पर कार्रवाई करते हुए सर्विस लेन पर खड़े वाहनों का चालान काटा गया. वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाया गया़ महाराणा प्रताप चौक व आसपास के मोटर गैराज संचालकों को अपने गैराज को वैध सीमा के अंदर संचालित करने के निर्देश दिया गया. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि झुमरीतिलैया को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके़ अभियान में नगर प्रबंधक रंधीर कुमार वर्मा, सफाई निरीक्षक राजू राम, प्रदीप कुमार शर्मा, मिल्टन टंडन, पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, दुलारचंद यादव, मुकेश राणा और उमेश कुमार सहित कई अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है