बाइक से अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
खैरा गांव के समीप छापामारी अभियान चलाया़
सतगावां. शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ख्याल से सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप छापामारी अभियान चलाया़ इस दौरान एक बाइक को रोका और उसकी जांच की. जांच में बाइक से शराब बरामद की गयी. पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जा रहे मंगल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह रानीडीह कादिरगंज, जिला नवादा बिहार का रहने वाला है. उसके पास से रॉयल स्टेग प्रीमियर विहस्की 750 एमएल की 10 बोतल, रॉयल स्टेग प्रीमियर 375 एमएल की आठ बोतल, मैजिक मोमेंट 375 एमएल की छह बोतल बरामद की गयी. इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक वृजनंदन प्रसाद व पुलिस बल के जवान शामिल थे़