सुलभ तरीके से इवीएम व सामग्री वितरण सुनिश्चित करें : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान स्थित डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:17 PM

कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान स्थित डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित कहा कि मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री व इवीएम का वितरण हो, इसका विशेष ध्यान रखें. कर्मियों के बीच मतदान से संबंधित सामग्रियों के वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे़ बैठक में डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी ,डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीपीओ अनूप कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे़

एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान स्थित ऑडिटोरियम में एसपी अनुदीप सिंह ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने 13 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ एसपी ने कहा कि मतदान के दौरान सतर्क रहें. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो. इस अवसर पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version