Loading election data...

बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं

मतगणना के पूर्व शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक कर मतगणना कार्य में लगे दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:03 PM
an image

कोडरमा बाजार. मतगणना के पूर्व शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक कर मतगणना कार्य में लगे दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो, यह हम सबकी जिम्मेवारी है. निष्पक्ष, त्रुटिरहित और शांतिपूर्ण मतगणना कराना है. सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. कोई परेशानी होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि बिना प्रवेश पत्र के तथा मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दें. सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि प्रतिनियुक्त स्थल पर भीड़भाड़ न हो. साथ ही पास वाले व्यक्ति ही सुगमतापूर्वक केंद्र में प्रवेश कर सकें. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो. नियमों का पालन गंभीरतापूर्वक करें. वहीं एसपी ने कहा कि मतगणना को लेकर जगह- जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहें. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, आंसू गैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी की टीम को तैनात किया गया है़ वहीं सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करेंगे़ इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मालसिंह भयडिया, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version