8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता के हर सुख-दुख का रखा जा रहा है ध्यान : विधायक

विधायक डॉ नीरा यादव ने लगभग 27 लाख रुपये की एक योजनाओं की आधारशिला रविवार को रखी

सतगावां. विधायक डॉ नीरा यादव ने लगभग 27 लाख रुपये की एक योजनाओं की आधारशिला रविवार को रखी. प्रखंड के खैराकला गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से स्वीकृत तालाब निर्माण लगभग 27.81 लाख की लागत से होगा. विधायक ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख का उन्हें ख्याल रहता है. चुनाव से पूर्व यहां के किसानों से वे मिले थे. किसानों ने अपनी समस्या उन तक पहुंचायी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए ही इस तालाब निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी. तालाब बन जाने से करीब 100 एकड़ जमीन के लिए सिंचाई की सुविधा होगी. किसानों को काफी फायदा मिलेगा. तालाब के बनने से आसपास के जगहों में भू-जल स्तर में वृद्धि होगी. अधिक भूमि सिंचित हो सकती है. किसानों की आय में भी वृद्धि हो होगी. वे अधिक फसलों को उगा सकते हैं. खासकर गर्मी के मौसम में पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. वहीं संवेदक को कहा कि अच्छे ढंग से प्राक्कलन अनुसार कार्य करें, जनता का शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मौके पर जिप सदस्य नीतू कुमारी, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, अनिल यादव, मनोज भगत, विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, रंजीत सिंह, शैलेन्द्र यादव, परमेश्वर यादव, वीरेंद्र कराटे, यदुनंदन यादव, नुनेश्वर यादव, तपेश्वर यादव, पवन यादव, वीरेंद्र यादव, नरेश यादव, चन्द्रिका प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel