सतगावां में कुछ जगह बदलनी पड़ी इवीएम
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सतगावां प्रखंड में बुधवार को वोट डाले गये. प्रखंड के 14 पंचायत के 76 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था़
सतगावां. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सतगावां प्रखंड में बुधवार को वोट डाले गये. प्रखंड के 14 पंचायत के 76 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था़ सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, लेकिन इसके पूर्व ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी़ हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह कम मतदाता दिखे़ विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं ने पहले मतदान तब किया जलपान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सतगावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैलारी बूथ नंबर 25 में इवीएम मशीन की गड़बड़ी के कारण सुबह 7:03 में मतदान शुरू हुआ़ वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठियार बूथ नंबर 69 में मशीन खराब रहने के कारण दूसरी मशीन लगायी गयी और मतदान सुबह 7:31 में शुरू हुआ़ बूथ नंबर 52 मध्य विद्यालय नावाडीह पश्चिम व बूथ नंबर 30 उत्क्रमित मध्य विद्यालय समलडीह पश्चिम में भी वीवीपैट मशीन खराब रहने के कारण उसे बदल दिया गया़ वहीं बूथ नंबर 7 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरडीहा में कंट्रोल यूनिक मशीन को बदला गया़
रतनपुर में तीन बजे तक रहा वोट बहिष्कार, समझाने पर लोग माने
इधर, प्रखंड के कोठियार पंचायत के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रतनपुर स्थित बूथ नंबर 70 के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क को लेकर वोट बहिष्कार किया, लेकिन प्रशासन के द्वारा समझाने बुझाने पर लगभग 3 बजे मतदान प्रारंभ हुआ़ इससे पहले यहां बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा़ दोपहर तीन बजे मतदान शुरू हुआ तो पांच बजे तक 368 मतदाताओं में से 199 ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था़ वहीं दूसरी ओर नरायडीह, समलडीह में मतदान के दौरान हल्की-फुल्की झड़प हुई. बाद में उसे शांत किया गया और मतदान कराया गया़सुरक्षा के दिखे कड़े प्रबंध
चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर थी़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात थी़ वहीं शहरी इलाके में भी सुरक्षा बल चौक चौराहे पर तैनात दिखे़ जिसमें जैप के अलावा जिला पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल थे़ खास कर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी़ प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पंचायत राजाबर, कोठियार के विभिन्न मतदान केंद्रों पर किसी भी परिस्थिति से निपटने तथा शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी़ इसके अलावे बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक, सीओ केशव प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ घूम- घूम कर सभी मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान का जायजा लेते दिखे़ उन्होंने मतदान कर्मियों से भी बात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है