14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक इवीएम रिसीविंग का सिलसिला जारी रहा

मतदान खत्म होने के बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इवीएम व वीवीपैट मशीन को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये वज्रगृह में जमा किया गया़

कोडरमा बाजार. मतदान खत्म होने के बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इवीएम व वीवीपैट मशीन को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये वज्रगृह में जमा किया गया़ उपायुक्त मेघा भारद्वाज की निगरानी में पोलिंग पार्टियों से इवीएम व वीवीपैट मशीन प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा ली गयी. इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करने का सिलसिला बुधवार देर रात तक जारी रहा़ इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा प्रेक्षक, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे़

दिव्यांग व वृद्धजनों में दिखा उत्साह, जम कर किया मतदान

कोडरमा बाजार. बुजुर्गों और दिव्यांगों ने चुनावी महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी. उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी थी, जहां वोलेंटियर्स /बीएलओ के द्वारा दिव्यांगजनों और वृद्ध मतदाताओं को व्हीलचेयर के माध्यम से बूथों तक पहुंचाया गया और मतदान करने में सहयोग किया गया़

मतदान के प्रति युवाओं में दिखा जुनून

मतदान में हर वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया़ खास कर पहली बार वोट दे रहे युवाओं में गजब का जुनून देखा गया़ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र और आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र में पहली बार मतदान करने आये युवक, युवतियों ने कहा कि पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने का मौका मिला है़ वोट देकर काफी खुश हूं उन्होंने कहा कि कोडरमा में सर्वांगीण विकास, युवाओं को नौकरी, शांति, विकसित कोडरमा के लिए उन्होंने अपना वोट दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें