Loading election data...

कोडरमा से गुजरेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से होकर तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है़ उक्त विशेष ट्रेनें 24 से 27 नवंबर तक चलेंगी, जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी़

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:36 PM

झुमरीतिलैया. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से होकर तीन जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है़ उक्त विशेष ट्रेनें 24 से 27 नवंबर तक चलेंगी, जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी़ पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ये ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद, और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलेंगी़ सभी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे़

पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का कोडरमा पर ठहराव

पटना और रांची के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03219/03220 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 और 27 नवंबर को पटना से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11:45 बजे रांची पहुंचेगी़ वापसी में, यह ट्रेन 25 और 29 नवंबर को रात 11:00 बजे रांची से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:45 बजे पटना पहुंचेगी़ इस ट्रेन का अप और डाउन यात्रा में कोडरमा स्टेशन पर ठहराव रहेगा, जिससे स्थानीय और आसपास के क्षेत्र के अभ्यर्थियों को सीधा लाभ मिलेगा़ इसके अलावा, ट्रेन जहानाबाद, गया, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी स्टेशनों पर भी रुकेगी़ रेलवे प्रशासन ने परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है़ कोडरमा स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने और अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है़ प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि वे यात्रा के लिए टिकट जरूर लें और समय पर स्टेशन पहुंचे. इस विशेष ट्रेन सेवा से कोडरमा और आसपास के इलाकों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version