शिकायतों को जल्द निष्पादित करें : एसपी

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग (अपराध गोष्ठी ) का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:32 PM

कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग (अपराध गोष्ठी ) का आयोजन किया गया. थानावार लंबित कांडों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्धारित अवधि के अंदर लंबित कांडों को निष्पादित करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना क्षेत्रों के उपद्रवियों, शरारती तत्वों और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, वाहन चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने, नियमित रूप से बैंक, एटीएम, ज्वेलरी दुकानों आदि जगहों पर गश्ती करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर लंबित लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन करने, अंतरराज्य /अंतरजिला चेकपोस्ट पर सघन जांच करें. सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों को सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आये मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों को जल्द निष्पादित करें. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के अलावे विभिन्न थानों के थानेदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version