पोर्टल पर लंबित आवेदनों को जल्द निष्पादित करें : डीडीसी

गुड गवर्नेंस वीक 2024 के तहत सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:57 PM

कोडरमा. गुड गवर्नेंस वीक 2024 के तहत सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने कोडरमा डीएम.इन पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित आवेदनों तथा पीजी पोर्टल पर लंबित आवेदन की जानकारी दी़ मौके पर डीडीसी ने लंबित आवेदनों का निस्तारण जल्द करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी आवेदनों को निष्पादन करने के लिए अपने-अपने कार्यालय में नोडल की प्रतिनियुक्ति करें. कार्यशाला में प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शंभू प्रसाद कुश्वाहा द्वारा शहरी क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेंट करने से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट के लिए डोर टू डोर वेस्ट को एकत्रित किया जाता है़ साफ-सफाई पर पूरा फोकस रहता है़ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट किलकारी के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास का कार्य किया जा रहा है़ उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन करने और उक्त तिथि एएनएम व सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चे को पोषण से संबंधित जानकारी देने की बात कही़ इस पर डीडीसी ने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को बेहतर तरीके से संचालन करने को कहा़ वहीं जिला उद्योग केंद्र कोडरमा से इओडीबी प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कोडरमा में रागी (मड़ुआ) से महिला किसानों में बदलाव हो रहा है़ कार्यशाला में पर एसडीओ रिया सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version