कोडरमा. डीसी मेघा भारद्वाज ने सोमवार को अंचल कार्यालय कोडरमा का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने जमीन के म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, परिसोधन, ऑनलाइन लगान, भू-अधिग्रहण में प्राप्त आवेदनों में प्रगति की जानकारी ली़ डीसी ने लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निष्पादन योग्य मामलों का निर्धारित समय में निबटारा करें. वैसे आवेदन जो 90 दिन से ज्यादा लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें. रिजेक्शन की स्थिति में कारण का स्पष्ट उल्लेख हो़ सक्सेशन म्यूटेशन को लेकर कहा कि अंचल कार्यालय में इस आशय का सूचना डिस्पले किया जाये, ताकि लोगों को बार-बार अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़े़ डीसी ने अंचल अधिकारी को सभी सरकारी जमीन का चिन्हितकरण कर अपडेट करने का निर्देश दिया़ साथ ही संदेहास्पद जमाबंदी को निस्तारण करने की बात कही़ वहीं अवैध जमाबंदी, भूमि सीमांकन नापी से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण करने को कहा़ डीसी ने रोकड़ बही सहित अन्य पंजी की जांच की़ साथ ही अंचल कार्यालय के कमरों का भ्रमण कर कर्मियों से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है