14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक लोक अदालत में 11 वादों का निष्पादन

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत

प्रतिनिधि

कोडरमा . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया़ मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि लोक अदालत में दिये गये फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है़ कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता है़ लोक अदालत में दिये गये निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती़ लोक अदालत का निर्णय अंतिम निर्णय होता है़ उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है़ लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है़ लोक अदालत में जहां एक ओर लोगों के समय और पैसे की बचत होती है़, वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है़ लोक अदालत में कुल चार बेंचों का गठन किया गया़ बेंच संख्या एक में जिला जज तृतीय तरुण कुमार व अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या दो में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो व अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या तीन में मुंसिफ दानिश नवाज व अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह , बेंच संख्या चार में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य बालेश्वर राम एवं ममता सिंह ने मामले की सुनवाई की़ लोक अदालत में चार बेंचो के माध्यम से कुल 11 वादों का निष्पादन किया गया़, जबकि विभिन्न विभागों से कुल 33500 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रशांत कुमार वर्मा, शिवांगी प्रिया, जूही कुमारी, मुंसिफ दानिश नवाज़, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद चौधरी, राजीव कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, पी.एल.वी. रविन्द्र कुमार, पाण्डेय शेखर प्रसाद आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें