Loading election data...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 4808 वादों का निष्पादन

व्यवहार न्यायालय परिसर में लगायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:41 PM

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया़ इस दौरान प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है़ इसके माध्यम से जहां एक ओर लोगों के समय एवं पैसों की बचत होती है, वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है़ कार्यक्रम को जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, सचिव मनीष कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया़ अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार नें किया. संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया़ लोक अदालत में सुनवाई के लिए नौ बेंचो का गठन किया गया़ इन बेंचों के माध्यम से 4808 वादों का निष्पादन किया गया़ इसमे लंबित वादों की संख्या 1424 तथा प्री-लिटिगेशन के 3384 मामले (बैंक ऋण व अन्य ) शामिल हैं, जबकि विभिन्न विभागों से आठ करोड़ 42 लाख 75 हजार 478 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, नमिता मिंज, एलडीएम निवास कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनील कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, महेश्वर कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, मुंगालाल दास, कुमार संजय, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमा व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version