राष्ट्रीय लोक अदालत में 7196 वादों का निष्पादन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए आठ बेंचों का गठन किया गया था़
कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए आठ बेंचों का गठन किया गया था़ इसके माध्यम से 7196 वादों का निष्पादन किया गया़ इसमें लंबित वादों की संख्या 1425 तथा प्री-लिटिगेशन के 5771 मामले (बैंक ऋण व अन्य ) शामिल हैं, जबकि विभिन्न विभागों से कुल 10,95,62,875 रुपये राजस्व की वसूली की गई़़ मौके पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है़ इसके माध्यम से जहां एक ओर लोगों के समय और पैंसों की बचत होती है. वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है़ उन्होंने कहा कि लोक अदालत की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है़ वादों के निष्पादन के दृष्टिकोण से कोडरमा का ग्राफ ऊंचा है. इसके लिए यहां के सभी न्यायिक पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. इससे पहले प्रधान जिला जज ने सभी बेंचों का निरीक्षण किया और बेंच के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इस अवसर पर मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पांडेय, नमिता मिंज, एलडीएम निवास कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनील कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, महेश्वर कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार व अन्य मौजूद थे
इन्होंने की मामले की सुनवाई
बेंच संख्या एक में प्रधान जज कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल, अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या दो में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह बेंच संख्या तीन मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या चार में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पाण्डेय , अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या पांच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज, अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या छह में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आर. के. तिवारी, अधिवक्ता सुमन कुमारी, बेंच संख्या सात में जिला निलामपत्र पदाधिकारी व अधिवक्ता कृति कुमारी तथा बेंच संख्या आठ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी व अधिवक्ता रितम कुमारी ने मामले की सुनवाई की़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है