14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बेंचो के माध्यम से 82 वादों का निष्पादन

62,69,000 रुपये राजस्व की वसूली

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को चेक बाउंस एवं विद्युत विभाग के मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत सह मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया़ मौके पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुलाम हैदर ने कहा कि चेक बाउंस एवं विद्युत विभाग के मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत मामलों के त्वरित निष्पादन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा़ लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है़ लोक अदालत में दिये गये फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है़ लोक अदालत में दिये गये निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती़ इस लोक अदालत में कुल चार बेंचों का गठन किया गया़ बेंच संख्या एक में जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह व अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या तीन में अवर न्यायाधीश तृतीय प्रज्ञा वाजपेयी व अधिवक्ता सुमन जायसवाल एवं बेंच संख्या चार में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य बालेश्वर राम एवं ममता सिंह एवं ने मामले की सुनवाई की़ लोक अदालत में चार बेंचो के माध्यम से कुल 82 वादों का निष्पादन किया गया, जबकि विभिन्न विभागों से कुल 62,69,000 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर जिला न्यायाधीश चतुर्थ राकेश चंद्रा, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, अनिल कुमार सिंह, नवीन कुमार, महेश्वर कुमार, रवि कुमार, पीएलवी रवींद्र कुमार, पांडेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें