जयनगर. डीवीसी के चेयरमैन आइएएस एस सुरेश कुमार द्वारा केटीपीएस के विस्तारीकरण को लेकर बुधवार को हुए भूमि पूजन से कोडरमा के विकास को एक नयी गति मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है़ प्लांट में पहले से हो रहे एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ 1600 मेगावाट यानि कुल 2600 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा़ बुधवार को भूमि पूजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम को चेयरमैन के अलावा डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर व अन्य ने संबोधित किया़ मौके पर परियोजना प्रधान ने कहा कि विस्तारीकरण योजना से आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा़ वहीं मेंबर तकनीकी स्वप्न नेंदु पांडा ने कहा कि कुछ विभागीय अड़चन था जो दूर होने के बाद विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है़ अब प्रयास और तेज करना होगा़ काम को सही समय पर सही ढंग से पूरा करना होगा़ मेंबर फाइनेंस अरुप सरकार ने कहा कि इस विस्तारीकरण को लेकर बहुत दिनों से काम चल रहा था़ इसे पूरा करने के लिए 48 माह का लक्ष्य निर्धारित है़ इस अवसर पर मेंबर सचिव जोन अथाई, पीएम इंचार्ज पीएसआईआर अरुमो मुखर्जी, सीएसआर हेड सह एचआर हेड वरीय प्रबंधक असीम अमिताभ परीडा, सहायक प्रबंधक कुलदीप राम, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप कुमार कुकरेती, प्रवीर चांद, नरेश साव, प्रभु महतो, विजय राणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, कोडरमा उप प्रमुख बासुदेव यादव, ऊं साईं के मनोज सिंह, अवित सिंह, छोटेलाल सिंह, राजकुमार पासवान, देवेंद्र राणा, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह, ललित शर्मा, उमेश यादव पहलवान, सुनील यादव, कन्हाय शर्मा, रंजीत यादव, विवेक यादव, जयचंद दास, मुन्ना मोदी, अजय यादव, आसूचना प्रभारी कृष्णकांत, प्रोजेक्ट हेड चंद्र प्रकाश, जनरल मैनेजर मानस कुमार मंडल, अमित कुमार, बीपीटी के प्रोजेक्ट इंचार्ज एसके अरजारिया, सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड बीएन शर्मा आदि मौजूद थे़
चेयरमैन का हुआ भव्य स्वागत
भूमि पूजन के लिए केटीपीएस पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार का केटीपीएस प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया़ सीआइएसएफ केटीपीएस इकाई ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दी़ ढोल नगाड़े के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल लाया गया. जहां वरीय महाप्रबंधक मनोज ठाकुर ने श्री कुमार को शॉल भेंट किया़ वहीं डीवीसी कर्मियों के परिजनों ने स्वागत गीत पेश किया, जबकि बच्चों ने स्वागत नृत्य पेश कर उनका स्वागत किया़ हालांकि, इस दौरान सांसद, विधायक व अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है