किराये की मकान पर आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों ने पुलिस से की निष्पक्ष जाँच की मांग

कोडरमा स्थित किराये की आवास में ग्यारह अप्रैल को आत्महत्या करने वाली किरीबुरु निवासी सोनी कुमारी (26 वर्ष) मैकेनिकल इंजीनियर थी. युवती के परिजनों ने पुलिस से की है निष्पक्ष जाँच की मांग

By Sameer Oraon | April 13, 2020 12:58 PM
an image

कोडरमा : कोडरमा स्थित किराये की आवास में ग्यारह अप्रैल को आत्महत्या करने वाली किरीबुरु निवासी सोनी कुमारी (26 वर्ष), पिता शंभु कुमार पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थी. उन्होंने उक्त शिक्षा भुवनेश्वर से प्राप्त की थी. इंजीनियरिंग की पढा़ई पूरी करने के बाद सर्वप्रथम उसने चेन्नई की इन्फोफेसेस कंपनी में पचास हजार रूपये मासिक वेतन पर काम की.

वहाँ कुछ वर्ष नौकरी करने के बाद उसने कोडरमा स्थित चाईल्ड लाईन नामक एनजीओ में लगभग तीस हजार रूपये वेतन पर कार्य कर रही थी. मृतका सोनी की माँ और उनके एक करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढा़ई के दौरान हीं साथ पढ़ रहे भागलपुर निवासी विकास कुमार नामक युवक से सोनी की मित्रता हुई. वर्ष 2016-17 के दौरान विकास ने दोस्ती का लाभ उठाते हुए सोनी से अलग-अलग समय में लगभग ढाई लाख रूपये कर्ज लिए और वह बाद में दे नहीं रहा था जिससे दोस्ती में दरार पड़ गई.

इस दौरान सोनी उससे निरंतर पैसे की मांग करती रही जिसके बाद उसने भागलपुर स्थित अपने एसबीआई बैंक खाता का दो ब्लैंक चेक सोनी को दिया ताकि वह बाद में जब वह बोले तो चेक में राशि व तिथि भर निकाल सके. लेकिन विकास ने कभी सोनी को नहीं बताया की वह अपने खाते में पैसा डाल दिया है जिसे वह दिए गए चेक के माध्यम से उसे निकाल ले. आत्महत्या से पूर्व तक सोनी ने विकास से वीडियो व अन्य कॉल कर उससे पैसे की मांग करती रही. बताया यह भी जा रहा है कि सोनी का पासपोर्ट भी विकास अपने पास जब्त कर रखा था जिसे वापस करने हेतु भी सोनी दबाव बना रही थी.

सोनी के परिवार वालों का कहना है कि सोनी का मौत के लिए विकास भी जिम्मेदार है क्योंकि वह मानसिक रूप से निरंतर प्रताड़ित किया. उसके खिलाफ भी पुलिस मामले की निष्पक्ष जाँच कर उचित कार्यवाही करें साथ हीं सोनी द्वारा उसे दिए गए ढाई लाख रूपये की वसूली कर मृतका के माता-पिता को दिलाए जिससे इस परिवार को थोड़ी मदद हो सके.

Exit mobile version