कोडरमा. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) कोडरमा के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कोडरमा के मैदान में जिलास्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ विशाल नाथ, डीडीसी ऋतुराज, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर वर्णवाल व प्रमुख सुषमा देवी ने किया़ मौके पर विधायक ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में महिला किसान बेहतर कार्य कर रहीं हैं. किसानों को ओर बेहतर कृषि करने के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है़ मृदा की जांच कराकर उन्हें बेहतर फसल उत्पादन करने के तरीके से अवगत कराया जाना चाहिए़. फूलों की व्यावसायिक खेती कर भी किसान आगे बढ़ सकते हैं. डीडीसी ने कहा कि कृषि से संबंधित हर चीज पर ध्यान देने की जरूरत है़ प्रखंड स्तर पर मृदा की जांच करें और उसी स्तर पर फसल का उत्पादन करें. मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत जल संरक्षण का कार्य किया जाता है़ बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी योजना का लाभ लेकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ विशाल नाथ ने किसानों को बहुफसली खेती, उन्नत बीज और नयी तकनीकों को अपनाने पर बल दिया़ इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरिक प्रसाद, जिला गव्य पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी अजय कुमार, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, प्रमुख सुषमा देवी, उप प्रमुख वासुदेव यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रभात राम, बीटीएम संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
कृषि मेला में 14 स्टॉल व 33 प्रदर्शनी लगी
कृषि मेला सह प्रदर्शनी में कुल 14 स्टॉल और 33 प्रकार की प्रदर्शनी लगायी गयी, इसमें एग्री क्लीनिक सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्योग विभाग (मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड), मत्स्य विभाग, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड कोडरमा, गव्य विकास कार्यालय, पशुपालन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग शामिल है. विधायक ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया़ मेला में जिले के किसानों द्वारा उत्पादित फसल का उद्यान प्रदर्शनी भी लगायी गयी. मेला में आये किसानों का निबंधन किया गया. साथ ही उनके बीच सब्जी के उन्नत बीज का वितरण हुआ. मेला में 72 किसानों को प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया़ वहीं 500 किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप दीवाल घड़ी, कुदाल और स्प्रे मशीन दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है